ranchi news : रांची में राज्यस्तरीय एफएलएन चैंपियनशिप के फाइनल 72 विद्यार्थी हुए शामिल

शौर्य सभागार में शुक्रवार को वर्ड पावर चैंपियनशिप के तर्ज पर राज्य में पहली बार राज्यस्तरीय एफएलएन चैंपियनशिप हुई. फाइनल में विभिन्न जिलों के 72 प्रतिभागी शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2025 12:57 AM

रांची. शौर्य सभागार में शुक्रवार को वर्ड पावर चैंपियनशिप के तर्ज पर राज्य में पहली बार राज्यस्तरीय एफएलएन चैंपियनशिप हुई. फाइनल में विभिन्न जिलों के 72 प्रतिभागी शामिल हुए. इसमें हिंदी, इंग्लिश व मैथ्स के लिए क्लास दूसरी से पांचवीं तक के स्टूडेंट्स शामिल थे. उदघाटन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन ने किया. श्री सोरेन ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि एफएलएन चैंपियनशिप जैसा आयोजन सबसे पहले झारखंड में हो रहा है. ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों की प्रारंभिक शिक्षा मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में क्लास पहली से पांचवीं तक ज्यादा स्टूडेंट्स ड्रॉपआउट होते हैं. अभिभावक काम करने में लगे होते हैं, जिस कारण बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते. इस ड्रॉपआउट को रोकना है. ऐसी व्यवस्था बनानी है, जिससे बच्चे खुद स्कूल जायें.

असफलता से निराश नहीं होना चाहिए

विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह ने कहा कि एफएलएन चैंपियनशिप का राज्य में पहली बार आयोजन किया जा रहा है. तीन वर्षों से कक्षा दूसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय पर वर्ड पावर चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है. झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने कहा कि असफलता से निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि असफलता ही आनेवाली सफलता की नींव होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है