Ranchi News: एमएसएमइ निबंधन के लिए राज्य सरकार बनायेगी पोर्टल

झारखंड सरकार राज्य में स्थित सारे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (एमएसएमइ) श्रेणी के उद्योगों का डाटा तैयार करायेगी.

By PRABHAT GOPAL JHA | June 20, 2025 12:21 AM

रांची. झारखंड सरकार राज्य में स्थित सारे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (एमएसएमइ) श्रेणी के उद्योगों का डाटा तैयार करायेगी. इसके लिए एमएसएमइ-1 नामक पोर्टल उद्योग विभाग विकसित कर रहा है. इसमें एमएसएमइ के सारे विवरण दर्ज किये जायेंगे. निबंधित एमएसएमइ उद्योगों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी दिये जाने का प्रस्ताव बन रहा है.

राज्य सरकार के पास कोई प्रमाणिक डाटा नहीं

बताया गया कि अभी राज्य सरकार के पास कोई प्रमाणिक डाटा नहीं है. केंद्र सरकार के उद्यम पोर्टल पर निबंधित उद्यमी की संख्या ही ज्ञात है. सरकार मानती है कि कई सूक्ष्म व छोटे उद्यमी निबंधन आदि की प्रक्रिया में पड़ते ही नहीं है. इस कारण वे सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं. ऐसे उद्यमियों को भी तलाश कर इस पोर्टल पर निबंधन किया जायेगा. इसके लिए जिला स्तर पर टीम रहेगी, जो निबंधन कराने का काम करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है