Ranchi news : दोस्त को चाकू मार कर जख्मी किया

कोकर के अयोध्यापुरी मोहल्ले में हुई घटना

By SHRAWAN KUMAR | April 22, 2025 12:33 AM

रांची. कोकर के अयोध्यापुरी गली नंबर-सात में किराये के मकान में रहने वाले युवक सोनू कुमार शर्मा को उसके दोस्त राजा तिवारी ने चाकू मार कर घायल कर दिया. सोनू को सैमफोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में सोनू की मां आरती देवी ने सदर थाना में आरोपी राजा तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस के अनुसार घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर है. बताया जाता है कि दोनों दोस्तों में 20 अप्रैल की रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी दौरान राजा तिवारी ने सोनू कुमार शर्मा को चाकू मार दिया और भाग गया. उसके अन्य दोस्त गौरव व प्रिंस ने घायल सोनू को सैमफोर्ड अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसकी मां को सूचना दी. इधर, आरोपी राजा तिवारी को गिरफ्तार करने के लिए सदर पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है