Ranchi News : सिरमटोली रैंप मामले में अनुसूचित जनजाति आयोग ने मुख्य सचिव व डीसी को नोटिस भेजा

आयोग ने इस मामले में नगर विकास विभाग के सचिव और रांची नगर निगम के प्रशासक को भी नोटिस किया है.

By RAJIV KUMAR | April 26, 2025 12:56 AM

रांची.

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने सिरमटोली रैंप से संबंधित मामले में नोटिस जारी कर राज्य के मुख्य सचिव और उपायुक्त से जवाब मांगा है. आयोग ने इस मामले में नगर विकास विभाग के सचिव और रांची नगर निगम के प्रशासक को भी नोटिस किया है. आयोग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि बबलू मुंडा ने आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की थी. आयोग ने कहा है कि सिरमटोली रैंप के खिलाफ आदिवासी संगठनों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन और रैंप से सरना स्थल के मुख्य द्वार के संकीर्ण होने से संबंधित शिकायत मिली है. आयोग इस मामले में जांच करना चाहता है. आयोग की ओर से कहा गया है कि नोटिस प्राप्त होने के पांच दिनों के अंदर इस मामले में आयोग के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर या डाक या संचार के अन्य माध्यमों के जरिये सूचना दें. यदि निर्धारित तिथि में आयोग को जवाब प्राप्त नहीं होता है, तो आयोग इस मामले में संबंधित अधिकारियों को समन जारी कर सकता है. इधर, केंद्रीय सरना समिति व चडरी सरना समिति के बबलू मुंडा ने कहा कि सिरमटोली रैंप का काम बंदूक की नोक पर कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है