एसएसबी अंतर बटालियन बैडमिंटन प्रतियोगिता

उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित एसएसबी अंतर बटालियन बैडमिंटन प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुआ

By JITENDRA | September 26, 2025 9:46 PM

अनगड़ा.

उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित एसएसबी अंतर बटालियन बैडमिंटन प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुआ. ओपन मेंस सिंगल में 29वीं वाहिनी के आरक्षी विमिसुआन लियान विजेता, आरक्षी इनायतुल्ला उपविजेता, ओपन मेंस डबल में 35वीं वाहिनी के कुमार राहुल सिंह और आरक्षी इनायतुल्ला विजेता व 29वीं वाहिनी के आरक्षी रामनरेश और विमिसुआन लियान उपविजेता बने. ओपन मेंस सिंगल (उम्र 45 प्लस) में 35वीं वाहिनी के एएसआइ अमुतोम्बी विजेता और 26वीं वाहिनी के द्वितिय कमांडेंट सरदार सिंह उपविजेता, ऑफिसर सिंगल में 16वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट नीरज कुमार विजेता, क्षेत्रीय मुख्यालय गयाजी के उपकमांडेंट वागेन्द्र कुमार यादव उपविजेता हुए. ऑफिसर डबल में क्षेत्रीय मुख्यालय गयाजी के उपकमांडेंट दुर्गा प्रसाद यादव और उपकमांडेंट वागेन्द्र कुमार यादव विजेता व द्वितीय कमांडेंट अंजय कुमार रजक और 16वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट नीरज कुमार उपविजेता रहे. कमांडेंट राजीव भट्ट व कुलपति प्रो मधुलिका कौशिक ने सभी विजेता व उपविजेता को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है