खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री बांटी

किचटो पंचायत मुखिया संगीता देवी ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया.

By JITENDRA RANA | December 2, 2025 6:21 PM

पिपरवार.

किचटो पंचायत मुखिया संगीता देवी ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया. जानकारी के अनुसार किचटो पंचायत के बनहे, करमटांड़, हफुआ, चौड़ा, तरवां आदि गांवों के खिलाड़ियों को मुखिया ने फुटबॉल व वालीबॉल दिये. उक्त खेल सामग्री सीसीएल की सीएसआर योजना के तहत उपलब्ध करायी गयी थी. खेल सामग्री मिलने पर खिलाड़ी काफी प्रसन्न दिखे. मुखिया ने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद आवश्यक है. खेल में मन लगाने से ग्रामीण युवक नशे की लत से दूर रह सकेंगे. इससे स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकेगा. मौके पर कई पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है