भादो अमावस्या आज, शनि मंदिरों में होगी विशेष पूजा

भादो अमावस्या शनिवार को है. शनिवार को अमावस्या मिलने से इसकी महत्ता और बढ़ गयी है.

By PRAVEEN | August 23, 2025 12:20 AM

रांची. भादो अमावस्या शनिवार को है. शनिवार को अमावस्या मिलने से इसकी महत्ता और बढ़ गयी है. इस दिन शनि भगवान व मां काली की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है. इस दिन राजधानी के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जायेगी. शनिवार की सुबह 11 सात बजे तक अमावस्या है. इसी दिन स्नान दान व कुशोत्पाटिनी अमावस्या भी है. इस दिन कई लोग गंगा नदी सहित अन्य सहायक नदियों में स्नान ध्यान कर तर्पण आदि करेंगे. खेतों से कुश निकालकर उसका संग्रह किया जायेगा और पूरे साल भर इसी कुश से सभी कार्य किये जायेंगे. इस दिन तर्पण करने का भी विशेष महत्व है.

काला झंडा शनि मंदिर पंडरा

काला झंडा शनि मंदिर पंडरा में शनि महोत्सव मनाया जायेगा. इस अवसर पर सबसे पहले काला झंडा शनि मंदिर में काला झंडा का ध्वजारोहण प्रातः आठ बजे किया जायेगा. इसके बाद शनि विग्रह का विशेष शृंगार किया जायेगा. इससे पूर्व शनि विग्रह का जल स्नान, तेल से अभिषेक कर काला कपड़ा, नीला कपड़ा, दही, नीला फूल, काला उड़द, काला तिल, लोहा, अकवन का फूल-पत्ता और गुड़ अर्पण कर शनिदेव का पूजन किया जायेगा. इसके बाद उनकी आरती उतारकर उन्हें मीठे प्रसाद का भोग लगाया जायेगा और प्रसाद स्वरूप इसका वितरण किया जायेगा.

शनि मंदिर हिनू चौक

हिनू चौक स्थित शनि मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान का विशेष शृंगार किया जायेगा. भगवान को भोग लगाकर उसे भक्तों के बीच वितरित किया जायेगा. इसके अलावा राजधानी के अन्य शनि मंदिर व काली मंदिर में भी विशेष पूजा होगी. सुबह होते ही मंदिरों में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जायेगा, जो देर शाम तक जारी रहेगा. शाम में आरती के बाद खिचड़ी प्रसाद का वितरण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है