थाना प्रभारी धनंजय बैठा को उत्कृष्ट कार्य के लिए एसपी ने किया सम्मानित

मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय बैठा को उनकी कर्तव्यनिष्ठा व उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

By ROHIT KUMAR MAHT | August 20, 2025 6:40 PM

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय बैठा को उनकी कर्तव्यनिष्ठा व उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय रांची में आयोजित अपराध समीक्षा गोष्ठी के दौरान ग्रामीण पुलिस अधीक्षक प्रवीण पुष्कर ने धनंजय बैठा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. ज्ञात हो कि मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय बैठा ने गठित टीम के साथ मैक्लुस्कीगंज स्थित बक्शी बंगला चट्टी नदी के निकट से भाकपा माओवादी के चार सक्रिय सदस्य (योगेंद्र गंझू, मुकेश गंझू, मन्नू गंझू व राजकुमार नाहक) को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी.

परेशानी का सबब बने थे माओवादी :

पकड़े गये भाकपा माओवादी सदस्यों के विरुद्ध खलारी थाना में कांड संख्या 46/25, दिनांक 7/7/25 , धारा – 308(2)/308(4) बीएनएस एवं 17 सीएलए एक्ट (जिसमें सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी से भाकपा माओवादी के कोयल शंख जोन कमेटी का सदस्य मनोज जी के नाम से एक करोड़ रुपए लेवी की मांग की गयी थी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी.) मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय बैठा के नेतृत्व में छापेमारी में पकड़े जाने के बाद इनके विरुद्ध मैक्लुस्कीगंज थाना में कांड संख्या 17/25, दिनांक 14/7/25, धारा – 25(1-बी)ए /26 /35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट अलग से अंकित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है