Ranchi news : बाजार समितियों को सुदृढ़ करने के लिए बनेगा एसओपी

कृषि मंत्री ने राज्य की 28 बाजार समितियों के साथ की बैठक. कहा : किसानों के उत्पाद का सही दाम दिलाना और बिचौलियों से मुक्ति विभाग की प्राथमिकता.

By RAJIV KUMAR | October 11, 2025 12:28 AM

रांची.

झारखंड की बाजार समितियों को सुदृढ़ करने और किसानों के उत्पाद को बाजार तक लाने की दिशा में कृषि विभाग पहल करेगा. राज्य भर की बाजार समितियों के संचालन के लिए एसओपी बनेगा. किसानों के उत्पाद का सही दाम दिलाना और बिचौलियों से मुक्ति विभाग की प्राथमिकता है. उक्त बातें कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कही. उन्होंने राज्य की 28 बाजार समितियों के साथ बैठक की. नेपाल हाउस में हुई बैठक में बाजार समिति के सचिव, चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यापारी एवं पदाधिकारी व प्रगतिशील किसान के साथ विभागीय अधिकारी मौजूद थे. बैठक में राज्य की सभी 28 बाजार समितियों के आय-व्यय से लेकर उनकी परेशानियों पर चर्चा हुई. बाजार समिति कैसे सुदृढ़ हो, किसानों के उत्पाद कैसे बाजार तक पहुंचे व बाजार में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता से लेकर सुरक्षा के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई. कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य के किसानों की भलाई सर्वोपरि है. किसानों के उत्पाद सही समय पर सही दाम और सही बाजार में कैसे पहुंचे, इस दिशा में विभाग काम कर रहा है. किसानों के पास उनके उत्पाद को बेचने के जितने ज्यादा विकल्प होंगे, उन्हें उतना ही लाभ मिलेगा. बाजार समिति में मूलभूत सुविधाओं को लेकर जरूर सवाल उठते हैं. बाजार समिति परिसर में किसानों और व्यापारियों के लिए अधिक से अधिक सुविधा जरूर होनी चाहिए. चाहे बात बाजार समिति की सुरक्षा की हो, उचित संसाधन उपलब्ध कराने की हो, कोल्ड स्टोरेज व गोदाम निर्माण की हो या ई-नाम पोर्टल के जरिये किसानों के उत्पाद को बेचने की हो. उन्होंने कहा कि ई-नाम पोर्टल को लेकर किसानों को ट्रेनिंग देने की जरूरत है, ताकि वो इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें. वेजफेड के सहयोग से भी किसानों के उत्पाद की बिक्री हो सकती है.

इस मौके पर मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि किसानों के हित में जो भी करना पड़े, वो किया जायेगा. सचिव अबु बकर सिद्दीख ने बाजार समिति के सचिवों को अपने कार्य में सुधार लाते हुए लगातार मिल रहीं शिकायतों से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बाजार समिति के आय और व्यय में बहुत का अंतर नहीं है. अगर सही कार्य योजना और ईमानदारी के साथ काम किया जाये, तो बाजार समितियों का स्वरूप और सोच जरूर बदलेगा. बैठक में कृषि निदेशक भोर सिंह यादव, मार्केटिंग बोर्ड के एमडी जीशान कमर, झारखंड चेंबर के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, रोहित पोद्दार, संजय महुरी, जितेंद्र अग्रवाल, मनोज कुमार घोष, पुरुषोत्तम नाथ तिवारी, अमित साहू, परमेश्वर महतो, उमेश तिर्की, विनोद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है