सोनम कुमारी ने क्षेत्रीय प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण व रजत पदक

पूर्णिया (बिहार) में आयोजित क्षेत्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बिहार एवं झारखंड में अपने विद्यालय का नाम रोशन किया.

By DINESH PANDEY | October 13, 2025 7:13 PM

खलारी. सरस्वती विद्या मंदिर करकट्टा की कक्षा आठ की छात्रा सोनम कुमारी ने 07 से 09 अक्टूबर तक सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पूर्णिया (बिहार) में आयोजित क्षेत्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बिहार एवं झारखंड में अपने विद्यालय का नाम रोशन किया. सोनम कुमारी ने प्रतियोगिता में 400 मीटर बाधा दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता, वहीं रिले रेस में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. सोमवार को विद्यालय परिसर में सोनम कुमारी तथा उनके माता-पिता को विद्यालय सचिव संजीव रंजन सिंह एवं प्रधानाचार्य शालिग्राम सिंह द्वारा पदक, प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय सचिव एवं प्रधानाचार्य ने सोनम को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर गौरी शंकर कामिला, चंद्रभूषण सिंह, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, दिलीप शर्मा, सूरज कुमार, विक्रम कुमार पांडेय, उमेश कुमार, गोविंद कुमार चौहान, पूनम पाठक, नूतन सिंह, वसंती कुमारी, अश्विनी कुमारी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है