समस्याओं को 22 तक निबटायें, नहीं तो करेंगे आंदोलन

पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय सभागार परिसर में सीसीएल पिपरवार प्रबंधन व रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक शनिवार को हुई.

By ROHIT KUMAR MAHT | April 19, 2025 6:22 PM

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.

पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय सभागार परिसर में सीसीएल पिपरवार प्रबंधन व रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक शनिवार को हुई. जिसमें मैक्लुस्कीगंज टू पिपरवार रेलवे लाइन (राजधर साइडिंग) फेज वन के आश्रितों को नौकरी व उचित मुआवजा सहित अन्य मांगों पर बातचीत की गयी. रैविमो के भरत महतो ने बताया कि बैठक में उपस्थित प्रबंधन के पदाधिकारियों के अनुसार सीसीएल पिपरवार प्रबंधन द्वारा सकारात्मक पहल कर जल्द ही नौकरी व मुआवजा सहित अन्य समस्याओं का निबटारा कर दिया जायेगा. बैठक में रैविमो के सदस्यों ने पिपरवार प्रबंधन को सभी समस्याओं व मांगों को निबटाने का 22 अप्रैल तक का समय दिया है. तय समय पर समस्याओं का निदान नहीं होने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है. बैठक की अध्यक्षता सीनियर मैनेजर दिलीप कुमार ने की. संचालन रैविमो के लखन गंझू ने किया. बैठक में अशोका पीओ जेके सिंह, एसओपी राजीव रंजन, रैविमो नावाडीह करकट्टा ओसीपी शाखा अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा, हेमलाल गंझू, सुकरा गंझू, रमेश साहू, ताहिर अंसारी, आनंद मुंडा, बिनोद मुंडा, राधेश्याम प्रसाद, विनय टोप्पो, कृष्णा गंझू अन्य मौजूद थे.

सीसीएल पिपरवार प्रबंधन व रैयत विस्थापित मोर्चा का बैठक

फ़ोटो 1 – बैठक में उपस्थित पिपरवार प्रबंधन के लोग व रैविमो के सदस्य.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है