सोलर जलमीनार पांच महीने से खराब

मांडर के पंचायत सचिवालय के निकट स्थित सोलर जलमीनार से पिछले पांच महीने से पानी की आपूर्ति ठप है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2025 9:41 PM

मांडर.

मांडर के पंचायत सचिवालय के निकट स्थित सोलर जलमीनार से पिछले पांच महीने से पानी की आपूर्ति ठप है. जानकारी के अनुसार जलमीनार के मोटर का स्टार्टर खराब हो गया है. जिसके चलते यहां से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. करीब 4000 लीटर की क्षमता वाले इस जलमीनार का निर्माण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने कराया था. जिससे पंचायत सचिवालय में आनेवाले ग्रामीणों समेत अगल-बगल के घरों व दुकानदारों को शुद्ध पेयजल मिलता था. जलमीनार से पानी की आपूर्ति बंद रहने के कारण लगे नल की भी चोरी हो गयी है. ग्रामीणों के अनुसार एक बार उन्होंने आपस में चंदा कर स्टार्टर की मरम्मत भी करायी थी, लेकिन यह फिर से खराब हो गया है. जिसे बदलने के लिए उन्होंने कई बार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से गुहार लगायी है. लेकिन विभाग की ओर से इसे बदलने के लिए अब तक कोई पहल नहीं की गयी है.

मांडर 1, खराब जलमीनार.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है