जामडीह में सोहराई डायर जतरा 21 को
जतरा को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने बैठक की. अध्यक्षता विस्थापित नेता बिगन सिंह भोगता ने की
प्रतिनिधि, खलारी.
जामडीह में 21 अक्तूबर को डायर जतरा का आयोजन किया जायेगा. जतरा को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने बैठक की. अध्यक्षता विस्थापित नेता बिगन सिंह भोगता ने की. बैठक में जामडीह में 21 अक्तूबर को सोहराई डायर जतरा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. जतरा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. जिसके माध्यम झारखंडी नृत्य गीत की प्रस्तुति दी जायेगी. जतरा के सफल आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया. जिसके संरक्षक बिगन सिंह भोगता, विनय खलखो, नरेश गंझू, अध्यक्ष प्रभु गंझू, सचिव अजय गंझू, कोषाध्यक्ष शिवा गंझू, उपाध्यक्ष राजकुमार गंझू, मनोज गंझू, सह सचिव सोमर गंझू, सुंदर गंझू, उपकोषाध्यक्ष लालेश्वर गंझू, कार्यकारी अध्यक्ष सोमर पाहन, संगठन सचिव संजय गंझू, बरतु गंझू, बंधन गंझू, दिनेश गंझू, पिंटू गंझू व कार्यकारिणी में नंदू कुमार, राहुल, विकास कुमार, रवि उरांव व अन्य शामिल किये गये.10 खलारी 02, सोहराई डायर जतरा को लेकर बैठक करते ग्रामीण.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
