करकट्टा के बंद खदान से निकल रहा धुआं

खलारी कोयलांचल के केडीएच पैच करकट्टा स्थित बंद कोयला खदान समेत किनारा कंपनी के पीछे तेज धुआं निकलने लगा है.

By DINESH PANDEY | May 30, 2025 8:32 PM

प्रतिनिधि, खलारी.

प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से खलारी कोयलांचल के केडीएच पैच करकट्टा स्थित बंद कोयला खदान समेत किनारा कंपनी के पीछे तेज धुआं निकलने लगा है. तेज धुआं निकलने से लोग भयभीत हो गये हैं. बारिश की वजह से करकट्टा स्थित बंद केडीएच पैच आउटसोर्सिंग खदान में दर्जनों जगहों पर धुआं के गुब्बार निकल रहे हैं. धुआं का गुब्बार खुले आसमान से होते हुए नजदीक के घरों तक पहुंच रहा है, जिससे लोगों को इन दिनों परेशानी बढ़ गयी है. वहीं बंद खदान से दमघोंटू धुआं वर्षों से निकल रहा है. परंतु लगातार बारिश होने से धुआं में इन दिनों इजाफा हो गया है. बारिश के कारण आग का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि बारिश होने से करकट्टा बंद खदान में आग बढ़ जाती है और जहरीले धुआं सीधे आसपास के घरों तक पहुंचने लगता है. धुआं के संपर्क में आने से खांसी, आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होने लगती है.

30 खलारी 02 : करकट्टा स्थित बंद खदान से निकलता धुआं.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है