पिपरवार में छोटे वाहनों के चालकों की हड़ताल

सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के छोटे वाहनों के चालक अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये.

By JITENDRA RANA | August 16, 2025 6:36 PM

पिपरवार. सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के छोटे वाहनों के चालक अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस दौरान उन्होंने अपनी गाड़ियां खड़ी कर पिपरवार जीएम ऑफिस के समक्ष धरने पर बैठ गये. इससे सीसीएल अधिकारियों को ऑफिस आने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई अधिकारी अपने निजी वाहन से ऑफिस पहुंचे. वहीं, कई अधिकारी जैसे-तैसे ऑफिस पहुंचे. इस दौरान चालक जनता मजदूर संघ के नेताओं के साथ धरना स्थल पर मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे. इस संबंध में चालकों ने बताया कि उनकी प्रबंधन के साथ दो दौर की वार्ता हो चुकी है. लेकिन प्रबंधन ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया. चालकों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती. उनकी हड़ताल जारी रहेगी. जानकारी के अनुसार छोटे वाहन चालक जनता मजदूर संघ के बैनर तले हाई पावर कमेटी की अनुशंसा के अनुसार वेतन भुगतान व साप्ताहिक छुट्टी की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है