Ranchi news : एयरपोर्ट पर लगे रामदास सोरेन अमर रहे के नारे
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर शनिवार को विशेष विमान से सुबह 9.10 बजे रांची लाया गया.
रांची.
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर शनिवार को विशेष विमान से सुबह 9.10 बजे रांची लाया गया. एयरपोर्ट पर झामुमो व कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पहले से ही मौजूद थे. जैसे ही पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से बाहर आया, लोगों ने रामदास सोरेन अमर रहे के नारे लगाये. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, मनोज पांडेय व आलोक दुबे ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इसके बाद सुसज्जित वाहन से रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से विधानसभा ले जाया गया. इस मौके पर केशव महतो कमलेश ने कहा कि वह कुशल नेतृत्व व सीधे व्यक्ति थे. उनके परिवार को भगवान शक्ति प्रदान करे. वहीं, बादल पत्रलेख ने कहा कि निचले तबके के विद्यार्थियों के लिए रामदास सोरेन ने शिक्षा के क्षेत्र में पहल की थी.राज्यपाल ने रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि
रांची.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शनिवार को झारखंड विधानसभा परिसर में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल ने कहा कि रामदास सोरेन का असामयिक निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. राज्यपाल ने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
