चेंबर चुनाव: क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद पर छह निर्विरोध निर्वाचित, अब 44 उम्मीदवार ठोकेंगे ताल
फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) की 2025-26 कार्यकारिणी के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गयी.
रांची. फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) की 2025-26 कार्यकारिणी के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गयी. दोपहर एक बजे तक छह लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. चुनाव पदाधिकारी को अंतिम रूप से नामांकन वापसी के लिए छह आवेदन प्राप्त हुए, जिसे मंजूर कर लिया गया. नामांकन वापसी के बाद कार्यकारिणी चुनाव में अब कुल 44 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए सभी छह मंडलों में किसी अन्य उम्मीदवार के नामांकन न होने के कारण सभी प्रत्याशी स्वत: निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिये गये. चुनाव अधिकारी विकास सिंह और पवन शर्मा ने संयुक्त रूप से नामांकन प्रक्रिया की पुष्टि की. हालांकि, औपचारिक घोषणा चुनाव संपन्न होने के बाद की जायेगी.
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए छह पदाधिकारी
विजय आनंद मोनका (कोल्हान प्रमंडल), अमरजीत सिंह सलूजा (कोयलांचल प्रमंडल), विनय कुमार अग्रवाल (उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल), उदय शंकर दुबे (पलामू प्रमंडल), संजय अग्रवाल (संथाल परगना प्रमंडल), रमेश कुमार (दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल)
चुनाव में 44 उम्मीदवार मैदान मेंआदित्य मल्होत्रा, अमित किशोर, अमित कुमार अग्रवाल, अमित शर्मा, अनिल कुमार अग्रवाल, अनीश बुधिया, अरुण भारतीय (बंटी), आस्था किरण, ब्रजेश कुमार, दीनदयाल बरनवाल, डॉ अभिषेक कुमार रमादीन, जय प्रकाश शर्मा (सीए), ज्योति कुमारी, कमलेश संचेती, कुलवंत सिंह, मनीष कुमार सरार्फ, मोनिका गोयनका, मनोज कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवीन अग्रवाल (गाडोदिया), नवीन कुमार जैन, नवजोत अलंग (रूबल), निधि झुनझुनवाला (सीएस), प्रकाश कुमार अग्रवाल (समोता), प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, प्रवीण लोहिया, पूजा ढांढा, राहुल साबू, राम बांगर, रोहित अग्रवाल, रोहित पोद्दार, साहित्य पवन, शैलेश अग्रवाल, संजय अखौरी, संतोष अग्रवाल, शैलेंद्र कुमार सुमन, सुमित कक्कड़, सुनील कुमार सारावगी, तुलसी दास पटेल (तुलसी पटेल), विकास अग्रवाल (झाझरिया), विकास मोदी, विकास विजयवर्गीय, विमल कुमार फोगला, विनिता सिंघानिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
