छह हिरासत में, 65 हजार नकद बरामद
रांची, खलारी पुलिस व एटीएस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की.
प्रतिनिधि, डकरा.
एनके एरिया की केडीएच परियोजना का कोयला डंप से बड़े पैमाने पर किये जा रहे अवैध वसूली की शिकायत के आलोक में बुधवार को रांची, खलारी पुलिस व एटीएस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. जिस समय टीम पहुंची थी उस समय कांटा घर के पीछे जंगल में संजय गंझू और प्रदीप गंझू टोकन काट रहे थे. पुलिस के अनुसार टोकन के माध्यम से ही यहां वसूली की जाती है. डीएसपी रामनारायण चौधरी ने बताया कि डीआइजी चंदन कुमार सिन्हा से एक ट्रक चालक ने शिकायत की थी कि रैयत विस्थापित मोर्चा के नाम पर कांटा घर में अवैध वसूली की जाती है. तय राशि नहीं देने पर ट्रकों में कोयला लोडिंग नहीं करने दिया जाता है. मौके पर कोयला लिफ्टर अब्दुल अंसारी, पवन ठाकुर, पाली अंसारी मौजूद थे. पुलिस ने सभी छह लोगों को हिरासत में ले लिया और खलारी थाना में उनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के पास से 65 हजार रुपये नकद, छह मोबाइल व पांच मोटरसाइकिल भी जब्त किये गये हैं. मामला सत्यापित होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इधर सुबह अचानक हुई छापेमारी से कांटा घर व इनसे जुड़े लोगों के बीच हड़कंप मच गया. वैसे सीसीएल अधिकारियों की भी नींद उड़ गयी है. चर्चा है कि डंप से होनेवाले अवैध वसूली का हिस्सेदार अधिकारियों के नाम और उनके नाम पर अवैध वसूली की तय राशि सभी कोयला व्यवसायियों को पता है.अब बड़े साहब की भी हिस्सेदारी तय होगी :
छापेमारी के बाद डंप से जुड़े लोगों की गतिविधियां पूरे दिन बढ़ी रही. क्षेत्र के एक बड़े सीसीएल अधिकारी ने किसी को फोन किया और पूछा कि ये सब कैसे हो गया तो उन्हें आश्वस्त किया गया कि ज्यादा परेशान नहीं हों, सब मैनेज हो जायेगा. आपलोग थोड़ा कंप्रमाइज कीजिये. बड़े साहब की भी हिस्सेदारी तय कर दी जायेगी. ये बड़ा साहब कौन हैं? इसको लेकर चर्चा है.25 फरवरी 2024 को प्रभात खबर में छपी थी खबर :
केडीएच कांटा घर से होने वाले अवैध वसूली से संबंधित खबर प्रभात खबर में 25 फरवरी 2024 को छपी थी. उस समय जिस अधिकारी की देखरेख में यह चल रहा था, उनका तबादला कर दिया गया. लेकिन उनके जगह आनेवाले अधिकारी अपने वरिष्ठ अधिकारी के संरक्षण में फिर वही सब कराने लगे.सीसीएल अधिकारियों पर नहीं होती है कार्रवाई :
कांटाघर में छापेमारी के बाद चर्चा है कि इस तरह के मामले में कभी भी सीसीएल अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती है? यह गहन जांच का विषय है. पूरे प्रकरण को समझने वाले लोग बताते हैं कि जिस दिन सीसीएल अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी, उसी दिन अवैध वसूली पर अंकुश लग जायेगा.चालू रखा गया लोडिंग :
छापेमारी के बाद भी आज कोयला लोडिंग बंद नहीं किया गया. सीआइएसएफ जवानों द्वारा कांटा घर की व्यवस्था देखा जाने लगा है. पूर्व में यहां सीआइएसएफ जवानों की भूमिका सिर्फ तमाशबीन-सा बना रहता था.केडीएच कांटा घर पर अवैध वसूली की शिकायत पर की गयी छापेमारी
25 डकरा 01, छापेमारी करने पहुंची टीम
25 डकरा 02, प्रभात खबर में छपी खबर 25 फरवरी 2024 को
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
