झामुमो खलारी प्रखंड का श्यामजी महतो बने अध्यक्ष

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की खलारी प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया.

By DINESH PANDEY | November 11, 2025 8:01 PM

खलारी. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की खलारी प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया, जिसमें नयी टीम की घोषणा के साथ संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया गया. झामुमो केंद्रीय समिति द्वारा घोषित नवनियुक्त कमेटी में श्यामजी महतो को प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं समिति में उपाध्यक्ष पद पर राजेश गोप, मंटु मुंडा, कलाम रिजवी, सुनील यादव और शंभु दास को मनोनीत किया गया है. वहीं, महेंद्र चौहान को प्रखंड सचिव तथा मो नसीम अंसारी और अमर गुप्ता को सह सचिव की भूमिका दी गयी है. सुभाष प्रजापति को प्रखंड कोषाध्यक्ष बनाया गया है. नवनियुक्त पदाधिकारियों को स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने बधाई देते हुए संगठन को सशक्त बनाने, जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने और क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया. कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि नयी टीम के गठन से झामुमो की जमीनी पकड़ और मजबूत होगी तथा खलारी क्षेत्र में संगठनात्मक गतिविधियों को नयी दिशा मिलेगी. बधाई देनेवालों में रंथू उरांव, सुरेंद्र चौहान, मुबारक अंसारी, पवन उरांव, रितम देवी, राजेश गोप, छोटू राम, अख्तर खान, गोपी कश्यप, कुंदन चौहान, अजमुल अंसारी, जीवन रजवार, अजय महतो, सरफराज खान सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है