Ranchi News : हरमू रोड श्याम मंदिर में जया एकादशी मनी
हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में भादो कृष्ण पक्ष की जया एकादशी पर मंदिर में भक्तों ने बाबा श्याम के श्यामल रूप के दर्शन किये.
रांची. हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में भादो कृष्ण पक्ष की जया एकादशी पर मंदिर में भक्तों ने बाबा श्याम के श्यामल रूप के दर्शन किये. अध्यक्ष गोपाल मुरारका के सानिध्य में श्याम सुंदर शर्मा व मंदिर के आचार्य ने मिलकर बाबा को बेंगलुरु से मंगाये गये लाल व पीला गुलाब, ऑर्किड, कोलकाता की तुलसीदल, रजनीगंधा, कमल, लाल गेंदा की मोटी मालाओं से सजाया गया. विश्राम आरती के बाद पट लगाया गया. एकादशी संकीर्तन का मुख्य कार्यक्रम रात को हुआ. संकीर्तन कार्यक्रम गणेश वंदना से शुरू हुआ. गणेश वंदना, गुरु वंदना, हनुमान जी की वंदना, रानी सती दादी जी की वंदना और बाबा श्याम की वंदना की गयी. ग्यारस संकीर्तन का संचालन मंडल के कोषाध्यक्ष मनोज खेतान ने किया. इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, पूर्व अध्यक्ष सुरेश सरावगी, पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ नारसरिया, अशोक लड़ियां, मंत्री पंकज गाड़ोदिया, विष्णु चौधरी, उपमंत्री प्रवीण सिंघानिया, रोहित अग्रवाल, राजेश चौधरी, राजेश ढ़ांढ़निया, स्नेह पोद्दार, रोशन खेमका, दिनेश अग्रवाल, लोकेश जालान, सर्वेश अग्रवाल आदि मौजूद थे. 167वां श्री सुंदरकांड हनुमान चालीसा : श्याम मंदिर में मंगलवार को 167वां सुंदरकांड हनुमान चालीसा पाठ हुआ. महाराज की अखंड ज्योति प्रज्वलित कर भोग अर्पित किया गया. पाठ वाचक मनीष सारस्वत, ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ सुंदरकांड हनुमान चालीसा का संगीतमय संकीर्तन किया. सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
