डीएवी बचरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया

डीएवी पब्लिक स्कूल, बचरा में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास मनाया गया.

By JITENDRA RANA | August 14, 2025 7:04 PM

पिपरवार. डीएवी पब्लिक स्कूल, बचरा में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास मनाया गया. इस कार्यक्रम में एलकेजी से दूसरी कक्षा तक के बच्चे शामिल हुए. बच्चे राधा-कृष्ण व सुदामा के मनमोहक रूप धारण किये हुए थे. इस अवसर पर बच्चों ने राधा-कृष्ण का नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन माेह लिया. बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य रिशु चौधरी ने कहा कि श्री कृष्ण का जीवन हमें सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा भगवान श्री कृष्ण के जीवन में अनेकों कठिनाइयां आयी, लेकिन उन्होंने कभी धर्म का मार्ग नहीं छोड़ा. श्रीमती चौधरी ने बच्चों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. आयोजन को सफल बनाने में आरआर दत्ता, एस डे, अनीता सोनी, जैसमिना व सुबी का सक्रिय सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है