12वीं आर्ट्स में श्रव्या व सृष्टि, कॉमर्स में प्रियांशु व साइंस में आयुष स्टीफन बने स्टेट टॉपर

12वीं आर्ट्स में श्रव्या व सृष्टि, कॉमर्स में प्रियांशु व साइंस में आयुष स्टीफन बने स्टेट टॉपर

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2020 5:33 AM

रांची : सीआइएससीइ 2020 की 12वीं की परीक्षा में आर्ट्स के स्टेट टॉप फाइव लिस्ट में लॉरेटो कान्वेंट स्कूल रांची की छात्राओं का कब्जा रहा. अब तक मिली जानकारी के अनुसार लॉरेटो कान्वेंट की श्रव्या सिंह व सृष्टि चौधरी ने 95.25 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.

12वीं कॉमर्स में डिनोबिली एसएमआइआइ, धनबाद के प्रियांशु सावंरिया 96.5 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बने हैं. इसी तरह 12वीं साइंस में रांची स्थित संत जेवियर्स स्कूल के छात्र आयुष स्टीफन टोप्पो 98 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बने हैं.

Post by : Pritish Sahay