Ranchi News : श्री राणी सती मंदिर में सिंधारा महोत्सव 27 को
श्री राणी सती मंदिर कमेटी की ओर से श्री राणी सती मंदिर में श्रावण सह सिंधारा महोत्सव 27 जुलाई को मनाया जायेगा.
रांची.
श्री राणी सती मंदिर कमेटी की ओर से श्री राणी सती मंदिर में श्रावण सह सिंधारा महोत्सव 27 जुलाई को मनाया जायेगा. अध्यक्ष रामअवतार नारसरिया ने बताया कि इस वर्ष दीपक गोयनका को महोत्सव का संयोजक बनाया गया है. पवन लोहिया व मनोज अग्रवाल को महोत्सव सह संयोजक बनाया गया है. इसके अलावा कार्यकर्ताओं को अलग-अलग विभागों का दायित्व दिया गया है.मारवाड़ी भवन वार्षिक सिंधारा उत्सव तीन अगस्त कोरांची. श्री जीण माता मंदिर प्रचार समिति का तृतीय दिवस वार्षिक सिंधारा उत्सव तीन अगस्त को मारवाड़ी भवन में मनाया जायेगा. इस दिन दोपहर 1.15 बजे से 101 महिलाओं द्वारा मंगल पाठ किया जायेगा. वहीं, माता का जन्मोत्सव, चुनरी, गजरा, मेंहदी, निशान, महाभोग और महाआरती होगी. इसके अलावा भजन आदि के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. यह जानकारी आनंद पराशर ने दी. उन्होंने कहा कि मंगलपाठ के लिए 31 जुलाई को कार्ड का वितरण दिन के तीन बजे से किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
