वृद्ध माता-पिता की सेवा ही ईश्वर की सेवा : न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद
नगड़ी स्थित ओल्ड-एज-होम में रह रहे वृद्ध माताओं-पिता के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया
पिस्कानगड़ी.
झालसा के निर्देश पर माननीय न्यायायुक्त सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची तथा डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर की देखरेख में नगड़ी स्थित ओल्ड-एज-होम में रह रहे वृद्ध माताओं-पिता के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया. वृद्धाें के बीच कंबल, स्वेटर, जूता, पानी बोतल, स्टीक ड्राई फ्रूट आदि बांटे गये. उन्हें अटल पेंशन योजना व आयुष्मान कार्ड योजना आदि से भी जोड़ा गया. ओल्ड-एज-होम नगड़ी में माननीय न्यायामूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने कहा कि वृद्ध माता-पिता की सेवा ही ईश्वर सेवा है. मौके पर न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय सह कार्यकारी अध्यक्ष झालसा, सदस्य सचिव झालसा, कुमारी रंजना अस्थाना, उपायुक्त, रांची मंजुनाथ भजंत्री, उप सचिव झालसा अभिषेक कुमार, डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर, न्यायिक दंडाधिकारी एकता सक्सेना, पीएलवी प्रह्लाद कुमार उपाध्याय, सुमन ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
