Ranchi News : अल्पसंख्यक हाइस्कूल के 93 शिक्षकों का सेवा अनुमोदन लंबित

सबसे अधिक छह मामला सिमडेगा में लंबित

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 9:07 PM

रांची. राज्य के अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय के 93 शिक्षकों के सेवा अनुमोदन का मामला जिला व राज्य स्तर पर लंबित है. झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा है कि जिला स्तर पर कुल 23 व शिक्षा विभाग के स्तर पर 70 शिक्षकों की सेवा अनुमोदन का मामला लंबित है. उन्होंने कहा है कि जिला स्तर पर सबसे अधिक छह मामला सिमडेगा में लंबित है. जबकि गुमला में पांच, पश्चिमी सिंहभूम में चार, रांची, खूंटी व बोकारो में दो-दो मामला लंबित है. वहीं साहेबगंज, लातेहार में एक-एक शिक्षक का सेवा अनुमोदन लंबित है. राज्य स्तर पर रांची जिला का सबसे अधिक 20, लोहरदगा के 13, धनबाद के छह, गुमला के पांच शिक्षकों का सेवा अनुमोदन लंबित है. शिक्षकों का वेतन भुगतान का मामला भी लंबित है. इसमें रांची के सबसे अधिक 46, गुमला के 37, सिमडेगा के 35, पश्चिमी सिंहभूम के 11, खूंटी जिला के आठ शिक्षकों का वेतन भुगतान का मामला लंबित है. संघ ने शिक्षकों का सेवा अनुमोदन व वेतन भुगतान जल्द करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है