Ranchi news : लोगों को प्राकृतिक तरीके से स्वस्थ होने का विकल्प देती है होम्योपैथी : डॉ प्रभात

सदर अस्पताल के ऑडिटोरियम में होम्योपैथी चिकित्सा विज्ञान पर सेमिनार का किया गया आयोजन.

By RAJIV KUMAR | April 13, 2025 8:10 PM

रांची. होम्योपैथी कम समय और बिना किसी शारीरिक परेशानी के दवा द्वारा लोगों को प्राकृतिक तरीके से स्वस्थ होने का एक चिकित्सा विकल्प देती है. केंद्र सरकार वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति को अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है. समाज को भी प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति अपनाने और इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. उक्त बातें रांची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कही. वह सदर अस्पताल के ऑडिटोरियम में होम्योपैथी चिकित्सा विज्ञान पर आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे.

सेमिनार में 300 चिकित्सक शामिल हुए

इस दो दिवसीय सेमिनार में 300 चिकित्सक शामिल हुए. इनमें कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के वक्ता भी थे. अरडेंट होम्यो फोरम द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मुख्य वक्ता महाराष्ट्र से डॉ श्रीकृष्णा दाफले, डॉ आलोक कुमार और डॉ ईशा ओहरी ने अपने रिसर्च के बारे में जानकारी दी. उन्होंने मरीजों की मानसिक स्थिति, मानसिक लक्षणों, सामाजिक व्यवहार और मानसिक इच्छाओं के दब जाने से उत्पन्न हुई समस्याओं का होम्योपैथी में सटीक इलाज पर व्याख्यान दिया.सेमिनार में रांची के होम्योपैथी चिकित्सक डॉ अरविंद तिवारी, धनबाद से डॉ लक्ष्मण मोदी, कोडरमा से डॉ सुवेंदु माईति, डॉ भावेश कुमार गंगानी, डॉ निशांत कुमार मोदी, डॉ शंपा चांद, डॉ कविता गंगानी, डॉ पंकज कुमार मेहता, डॉ विक्रम सम्राट, डॉ अनूप कुमार, डॉ गौरव कुमार, डॉ कृष्णा कुमार, डॉ संजीत कुमार पांडेय आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है