क्लस्टर बनाकर होगा बीज का वितरण : मंत्री

रांची झारखंड में रबी फसल के बीज वितरण का कार्य क्लस्टर के फार्मूले पर होगा. 80 से 100 गांव को मिलाकर क्लस्टर का निर्माण किया जायेगा.

By PRAVEEN | October 14, 2025 12:18 AM

रांची. रांची झारखंड में रबी फसल के बीज वितरण का कार्य क्लस्टर के फार्मूले पर होगा. 80 से 100 गांव को मिलाकर क्लस्टर का निर्माण किया जायेगा. यह निर्देश राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दिये. सोमवार को नेपाल हाउस में आयोजित बैठक में मंत्री ने कहा कि हर एक क्लस्टर को किसी खास फसल की पहचान के तौर पर विकसित किया जायेगा. बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत 100 प्रतिशत अनुदान पर बीज का वितरण किया जायेगा. उन्होंने योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने और समय पर लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने की बात कही. रबी फसल को लेकर विशेष तैयारी करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. दलहन और तेलहन फसल को लेकर किसानों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए गोष्ठियों के आयोजन का निर्देश दिया गया. अब तक प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाली गोष्ठियां इस बार पंचायत स्तर पर आयोजित की जायेंगी. इसका उद्देश्य गांव के लोगों को विभाग की योजनाओं के प्रति जागरूक करना है. इसके साथ ही नवंबर माह में रांची में राज्य स्तरीय कृषि व्यापार मेला आयोजित करने पर सहमति बनी है. मेला की सफलता को लेकर अधिकारियों को विशेष जिम्मेवारी दी गयी है. इस साल अच्छी बारिश के बाद अच्छी फसल होने की पूरी संभावना है. खेतों में लगे धान की फसल कटने के साथ रबी फसल के लिए जिला स्तर पर मिलने वाले डिमांड के अनुरूप बीज उपलब्ध कराये जायेंगे.समीक्षा बैठक में विभागीय सचिव अबू बक्कर सिद्धीख, विशेष सचिव गोपाल जी तिवारी, विशेष सचिव प्रदीप हजारी, कृषि निदेशक भोर सिंह यादव, उद्यान निदेशक माधवी मिश्रा और समेति निदेशक विकास कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है