25 विद्यार्थियों को मिलेगी विदेशों में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति, SC, OBC बच्चे भी किये जा रहे शामिल

मरांग गोमके छात्रवृत्ति योजना के तहत अब 25 छात्रों का चयन किया जाएगा. इसमें अब एसटी के अलावा एससी और ओबीसी छात्रों को भी शामिल किया जाएगा. इससे संबंधित संचिका योजना प्राधिकृत समिति के पास भेज दी गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2022 7:14 AM

रांची: मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना 2020 के तहत अब एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को भी राज्य सरकार विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति देगी. कुल 25 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जायेगी. इसे लेकर संबंधित संचिका योजना प्राधिकृत समिति के पास मंजूरी के लिए भेजी गयी है.

पूर्व में केवल 10 एसटी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जा रही थी. फिर सरकार ने इसमें एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को लाभ देने की घोषणा की. योजना के स्वरूप में कुछ परिवर्तन किया जा रहा है. इस पर प्राधिकृत समिति की मंजूरी के बाद कैबिनेट की मंजूरी भी ली जायेगी.

योजना को लेकर बनेगा विशेष पोर्टल :

अब इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन विशेष पोर्टल बनाया जा रहा है. गौरतलब है कि पूर्व की योजना के तहत झारखंड राज्य के एसटी के अधिकतम 10 प्रतिभावान विद्यार्थियों को चयनित कर हर वर्ष यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉर्दन आयरलैंड में स्थित चिह्नित विश्वविद्यालयों के चयनित कोर्स यथा मास्टर्स /एमफिल के लिए छात्रवृत्ति सहायता दी जा रही है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version