Sawan Somvar 2020 in jharkhand Update : सावन की सोमवारी पर 70 हजार फूलों से सजा इटखोरी का भद्रकाली मंदिर, कोरोना को लेकर मंदिरों में प्रवेश पर रोक

Sawan Somvar 2020 in jharkhand LIVE Update, Shravani Mela 2020 : रांची : आज 06 जुलाई (सोमवार) से पवित्र सावन महीने की शुरुआत हो गयी है. सावन की पहली सोमवारी आज है. झारखंड में बाबा भोलेनाथ के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था है. भक्त घर बैठे बाबा भोलेनाथ का वर्चुअल दर्शन कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस बार श्रावणी मेले का आयोजन नहीं किया गया है. मंदिर में भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2020 8:32 PM

मुख्य बातें

Sawan Somvar 2020 in jharkhand LIVE Update, Shravani Mela 2020 : रांची : आज 06 जुलाई (सोमवार) से पवित्र सावन महीने की शुरुआत हो गयी है. सावन की पहली सोमवारी आज है. झारखंड में बाबा भोलेनाथ के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था है. भक्त घर बैठे बाबा भोलेनाथ का वर्चुअल दर्शन कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस बार श्रावणी मेले का आयोजन नहीं किया गया है. मंदिर में भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक है.

लाइव अपडेट

बुढ़वा महादेव मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुई पूजा

हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड में 500 मीटर ऊंची महोदी पर्वत स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर भक्तों ने सोशल डिस्टेंस के साथ पूजा-अर्चना की. बुढ़वा महादेव मंदिर में पूजा करने वालों की भीड़ न लगे, इसके लिए बड़कागांव पुलिस वहां मुस्तैद थी.

70 हजार फूलों से सजा मां भद्रकाली मंदिर परिसर

सावन माह की पहली सोमवारी को चतरा जिला के इटखोरी प्रखंड स्थित मां भद्रकाली मंदिर परिसर को 70 हजार फूलों से सजाया गया है. मंदिर परिसर को गेंदा, रजनीगंधा, उड़हुल व गुलाब के फूलों से सजाया गया है. सजावट देख भक्त बेहद प्रसन्न हैं. माता को खीर का भोग लगाया गया.

गढ़वा के जुड़वनियां मंदिर से निराश लौटे भक्त

गढ़वा में दानरो नदी के तट पर स्थित जुड़वनियां शिव मंदिर में सावन मास की पहली सोमवारी को पूरे दिन ताला लटका रहा. श्रद्धालु मंदिर तक आये, लेकिन मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाये. भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक किये बगैर उन्हें घर लौटना पड़ा.

घर पर रहकर ही करें शिव की आराधना

साहिबगंज के उपायुक्त ने सावन की पहली सोमवारी की शुभकामनाएं दी है. इन्होंने कोरोना को देखते हुए लोगों से अपील की है कि घर पर रहकर ही भगवान शिव की आराधना करें.

सापूर्वी सिंहभूम जिले में अधिकतर शिव मंदिर बंद रहे. श्रद्धालुओं ने बाहर से ही अपने आराध्य भगवान शिव का दर्शन कर आराधना की.

सावन की पहली सोमवारी को झारखंड के खूंटी जिले में शिवालय बंद रहे. श्रद्धालुओं ने मंदिर के मुख्य द्वार पर भगवान शिव का दर्शन कर पूजा-अर्चना की.

रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में भी पुजारियों ने बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा की. भक्तों ने घर बैठे बाबा का ऑनलाइन दर्शन किया. मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति नहीं है. इसके लिए सुरक्षा के प्रबंध किये गये हैं. मेन गेट पर ही सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. कई श्रद्धालुओं ने मंदिर के मुख्य द्वार पर आकर बाबा भोलेनाथ की आराधना की.

उपायुक्त ने की बाबा बैद्यनाथ की आराधना

देवघर की उपायुक्त नैंसी सहाय ने सावन की पहली सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ की आराधना की. उन्होंने ट्वीट कर कल्याण की कामना की. आपको बता दें कि देवघर के बाबा धाम में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति नहीं है. सिर्फ पुजारियों ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा की. वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था की गयी है.

बाबा बासुकीनाथ का कीजिए दर्शन

कोरोना के कारण इस बार सावन में भक्तों के लिए बाबा बासुकीनाथ के वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था की गयी है. मंदिर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. आप घर बैठे बाबा बासुकीनाथ का दर्शन करें.

सीएम ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार की शुभकामनाएं झारखंवासियों को दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष श्रद्धालु संकट के समय घर पर ही पूजन कार्य कर अपने-अपने घरों को ही देवघर बनायें और सभी के कल्याण हेतु महादेव से प्रार्थना करें. महादेव महामारी की बेला में सभी को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखें.

बाबा का करिये दर्शन

सावन की पहली सोमवारी को भोलनाथ की पूजा-अर्चना की गयी. देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह से आरती का सीधा प्रसारण किया गया, ताकि शिव भक्त घर बैठे बाबा का दर्शन कर आशीर्वाद ले सकें.

बाबा बैद्यनाथ की पूजा का सीधा प्रसारण

देवघर में पुजारियों ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की. इसका सीधा प्रसारण किया गया, ताकि भक्त बाबा का वर्चुअल दर्शन घर बैठे कर सकें. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कोरोना के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित है. इसलिए बाबा के ऑनलाइन दर्शन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है

देवघर में बाबा बैद्यनाथ की हुई पूजा

आज से सावन माह शुरू हो चुका है. आज पहली सोमवारी भी है. कोरोना को देखते हुए इस बार श्रावणी मेले का आयोजन नहीं किया गया है, लेकिन विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था है. आज मंदिर के पुजारियों ने सुबह 5.45 बजे तक भगवान शिव की पूजा-अर्चना की.

घर पर जलाभिषेक कर रहे भक्त

सावन महादेव का महीना है. इस बार श्रावण माह की शुरुवात सोमवार से हुई है. सोमवार भगवान शिव का प्रिय दिन माना जाता है. आज भक्त व्रत रख कर घर पर भगवान शिव पर जलाभिषेक कर रहे हैं, क्योंकि कोरोना को देखते हुए शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गयी है. सिर्फ वर्चुअल दर्शन की सुविधा है.

घर पर रहकर करें बाबा का दर्शन

झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम, दुमका स्थित बासुकीनाथ धाम और रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में इस सावन भक्तों के मंदिर में प्रवेश की इजाजत नहीं है. कोरोना महामारी को देखते हुए पहली बार सावन में बाबा के वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था की गयी है, ताकि घर पर रहकर ही भक्त भोलेनाथ का दर्शन कर सकें.

श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश पर रोक

आज से पवित्र सावन महीने की शुरुआत हो गयी है. सावन की पहली सोमवारी आज है. देवघर में बाबा भोलेनाथ के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था है. भक्त घर बैठे बाबा भोलेनाथ का वर्चुअल दर्शन कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस बार श्रावणी मेले का आयोजन नहीं किया गया है. मंदिर में भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक है.

वर्षों बाद अदभुत संयोग

सावन महीने में वर्षों बाद अदभुत संयोग है जब सावन माह में पांच सोमवार पड़ रहे हैं. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार इस बार पांच सोमवार इसलिए भी अहम है क्योंकि वेद पुराणों में भगवान शिव के भी पांच मुख का वर्णन है. मानव शरीर का निर्माण भी पंच महाभूतों से हुआ है. इसलिए सावन मास में इन पांचों सोमवार को शिव की आराधना करने से आपके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं.

घर बैठे कीजिए भोलेनाथ का दर्शन

झारखंड में कोरोना को लेकर इस बार सावन में बाबा बैद्यनाथ धाम, बाबा बासुकीनाथ और पहाड़ी मंदिर में भगवान शिव के ऑनलाइन दर्शन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, ताकि भक्त घर बैठे अपने आराध्य का दर्शन कर सकें.

बाबा भोलेनाथ का वर्चुअल दर्शन

श्रावणी मेला 2020 (Shravani Mela 2020) की पहली सोमवारी (Shravan Somvar) आज है. कोरोना वायरस (Coronavirus) की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट (Highcourt) ने देवघर (Deoghar) स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Temple) और बासुकिनाथ मंदिर (Basukinath Temple) के वर्चुअल दर्शन (Virtual Darshan) की अनुमति दी है. इस बार मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमित नहीं है.

सावन की पहली सोमवारी आज

आज सावन की पहली सोमवारी है. झारखंड के शिव भक्त घर बैठे बाबा भोलेनाथ का वर्चुअल दर्शन कर रहे हैं. कोरोना को देखते हुए इस बार मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. मंदिर प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए बाबा भोलेनाथ के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version