Ranchi News : ट्रिपल आइटी तक का सफर तय करने पर सविता कच्छप को किया सम्मानित

विपरित हालात से जुझते हुए ट्रिपल आइटी रांची में पीएचडी के लिए चयनित होने पर मंगलवार को नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा सविता कच्छप को सम्मानित किया गया.

By MUNNA KUMAR SINGH | August 13, 2025 12:49 AM

रांची. विपरित हालात से जुझते हुए ट्रिपल आइटी रांची में पीएचडी के लिए चयनित होने पर मंगलवार को नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा सविता कच्छप को सम्मानित किया गया. मौके पर उप प्रशासक गौतम कुमार साहु, कार्यालय अधीक्षक मनोज कुमार राय, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश राम, पूनम, सीमा, अंकिता, पिंटू राम आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि सविता की मां अनीता तिर्की रांची नगर निगम में ही चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रुप में कार्यरत है.

सीसैब : दूसरे राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 14 अगस्त को

रांची. सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसैब) स्पेशल राउंड काउंसेलिंग की प्रक्रिया चल रही है. इसमें दूसरे राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 14 अगस्त को जारी होगा. इसके बाद चयनित अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 19 अगस्त को जारी होगा. काउंसेलिंग तीन राउंड में हाे रहे हैं. ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) काउंसेलिंग के बाद बची हुई सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया होगी. सीसैब काउंसेलिंग के माध्यम से झारखंड के एनआइटी जमशेदपुर, ट्रिपल आइटी रांची, बीआइटी मेसरा में भी नामांकन की प्रक्रिया होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है