JSSC लैब असिस्टेंट 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट करीब, सैलरी 1 लाख से है ज्यादा, जल्द करें Apply

Sarkari Naukri In Jharkhand: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा JSSC लैब असिस्टेंट 2023 की भर्ती के लिए 690 पदों पर वैकेंसी निकाली थी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी पास आ गई है.

By Nutan kumari | April 25, 2023 2:54 PM

Sarkari Naukri In Jharkhand: झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा JSSC लैब असिस्टेंट 2023 की भर्ती के लिए 690 पदों पर वैकेंसी निकाली थी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी पास आ गई है. ऐसे में अगर कोई इच्छुक अभ्यर्थी किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सकें हैं तो जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. बता दें कि इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 04 मई 2023 है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की अधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई 

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा

  • उसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा

  • इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करना होगा और आयोग द्वारा मांगा गया ब्योरा को भरना होगा

  • फिर जरूरी दस्तावेज को अपलोड करने का विकल्प आयेगा

  • पंजीकरण फॉर्म में दी गयी जानकारी को सही से भरे और अपना फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें

  • इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा

  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें

आवेदन शुल्क क्या होगा

आवेदन करने के लिए सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. जिसमें सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य राज्य के अभ्यर्थी के लिए सिर्फ 100 रुपये देने होंगे. जबकि झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग/ महिला के लिए 50 रुपये देने होंगे.

कितनी मलेगी सैलरी

सैलरी की बात करें तो, ये भी बहुत अच्छी है. लैब असिस्टेंट के पद पर नियुक्त होने वाले युवाओं को पे मैट्रिक लेवल 6 के तहत सैलरी 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक होगी.

क्या है शैक्षणिक योग्यता

लैब असिस्टेंट के पद पर नियुक्त होने वाले युवाओं को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान में से किन्ही दो विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version