Sarkari Naukri 2022: झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में होगी बहाली, इन विषयों के शिक्षक होंगे नियुक्त

Sarkari Naukri 2022: मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए 22 विषयों में कुल रिक्तियों की संख्या बढ़ा कर 110 कर दी गयी है. सबसे अधिक मेडिसिन विभाग में 10 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2022 12:45 PM

Sarkari Naukri 2022: झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए 22 विषयों में कुल रिक्तियों की संख्या बढ़ा कर 110 कर दी गयी है. सबसे अधिक मेडिसिन विभाग में 10 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होगी. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने नियुक्ति की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दी है. इसके तहत वैसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिनकी उम्रसीमा एक अगस्त 2021 को न्यूनतम 30 वर्ष हो, जबकि झारखंड चिकित्सा सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति एवं सेवा शर्त) नियमावली 2018 के आलोक में झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में कार्यरत चिकित्सकों के लिए अधिकतम उम्रसीमा का कोई बंधन नहीं होगा. इसके लिए नियंत्री पदाधिकारी द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा.

इस नियुक्ति में किसी मेडिकल कॉलेज या संस्थान में आठ वर्ष का अध्यापन अनुभव रखने वाले अध्यापकों को सामान्य विशेषज्ञता स्नातकोत्तर अध्यापक के रूप में मान्यता दी जायेगी. कुल 110 रिक्ति में अनारक्षित के 44 पद, एससी के 15 पद, एसटी के 32 पद, बीसी वन के 12 पद, बीसी टू के चार पद और इडब्ल्यूएस के तीन पद शामिल हैं. अभ्यर्थी आठ फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. क्षितिज आरक्षण का लाभ महिला को पांच प्रतिशत, खेलकूद के दो प्रतिशत, नि:शक्त को चार प्रतिशत, आदिम जनजाति को दो प्रतिशत मिलेगा. अभ्यर्थी को तीन वर्ष का किसी मेडिकल कॉलेज में संबंधित विषय में जूनियर रेसिडेंट व एक वर्ष का सीनियर रेसिडेंट का अनुभव होना चाहिए. आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्रसीमा 30 वर्ष रखी गयी है.

Also Read: झारखंड में सेमी लॉकडाउन के विस्तार पर आज फैसला लेगी हेमंत सोरेन सरकार, ये पाबंदियां हैं अभी लागू

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा एनाटोमी, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, एफएमटी, फार्माकोलॉजी, पीएसएम मेडिसिन, टीबी चेस्ट, शिशु रोग, सर्जरी, अस्थि, इएनटी, नेत्र, स्त्री एवं प्रसव, रेडियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, दंत, रक्त अधिकोष, चर्म एवं यौन रोग, मनोरोग, फिजिकल मेडिसिन विषयों में नियुक्ति की जायेगी.

Also Read: झारखंड के जमशेदपुर में तंत्र विद्या में सिद्धि के लिए चढ़ा दी युवक की बलि ! जादू-टोना के सामान बरामद

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version