जल्द होगी असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्ति की मुख्य परीक्षा, 1 हफ्ते में जारी होगा कार्यक्रम, JPSC ने दी स्वीकृति

637 सहायक अभियंता की मुख्य परीक्षा के लिए आयोग ने दी स्वीकृति. जेपीएससी एक हफ्ते के अंदर जारी करेगा परीक्षा कार्यक्रम. 21 जनवरी 2021 को स्थगित कर दी गयी थी मुख्य परीक्षा. हाइकोर्ट ने 10 सितंबर को परीक्षा लेने की अनुमति प्रदान की

By Prabhat Khabar | September 15, 2021 9:09 AM

Govt jobs in jharkhand, jharkhand assistant engineer recruitment रांची : विभिन्न विभागों में 637 असिस्टेंट इंजीनियर की नियुक्ति के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) शीघ्र ही मुख्य परीक्षा का आयोजन करेगा. हाइकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद आयोग ने परीक्षा लेने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. साथ ही एक हफ्ते में परीक्षा कार्यक्रम जारी करने की सूचना दी है.

आयोग द्वारा पथ निर्माण विभाग में 228, जल संसाधन विभाग में 288 अौर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 26 सिविल असिस्टेंट इंजीनियरिंग की नियुक्ति होनी है. वहीं, जल संसाधन विभाग में 84 और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 11 मैकेनिकल इंजीनियर की नियुक्ति की जानी है. आयोग ने 637 रिक्त पदों के लिए 19 जनवरी 2020 को पीटी का आयोजन किया था. इसका रिजल्ट 14 अगस्त 2020 को जारी किया गया था.

इनमें कुल 5548 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये. इनमें सिविल के लिए 4556 व मैकेनिकल इंजीनियर के लिए 992 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. इसके आधार पर आयोग ने 22 जनवरी से 24 जनवरी 2021 तक मुख्य परीक्षा लेने का निर्णय लिया था. इस बीच इडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के मुद्दे पर झारखंड हाइकोर्ट ने 21 जनवरी 2021 को 22 जनवरी से होनेवाली मुख्य परीक्षा को सुनवाई पूरी होने तक स्थगित करने का निर्देश दिया था. पुन: सुनवाई पूरी होने के बाद झारखंड हाइकोर्ट ने 10 सितंबर 2021 को आदेश जारी करते हुए आयोग को परीक्षा प्रक्रिया पुन: शुरू करने की अनुमति प्रदान की.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version