Ranchi News : डीएसपीएमयू में सरहुल पूर्व संध्या कार्यक्रम

कुलपति भी शामिल हुए, विद्यार्थियों संग किया नृत्य

By SUNIL PRASAD | March 25, 2025 8:14 PM

रांची. आदिवासी छात्र संघ की ओर से मंगलवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के अखड़ा में सरहुल पूर्व संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विश्वविद्यालय के काफी संख्या में छात्रों ने भाग लिया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य भी शामिल हुए और विद्यार्थियों संग नृत्य किया. इस अवसर पर आदिवासी छात्र संघ के रांची विवि अध्यक्ष अमृत मुंडा, दयाराम, वसीम अंसारी, अभिषेक राज, राकेश रोशन के अलावा दीपिका कच्छप, बादल भोक्ता, सोनम लकड़ा, तुषार कच्छप, अखिलेश पहान व सोनू तांती मौजूद थे.

रमजान के अंतिम जुमा को अवकाश हो : महासंघ

रांची. झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष आदिल जहीर ने रमजान के अंतिम जुमा के दिन अवकाश घोषित करने की मांग की है. महासंघ ने इसे लेकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से आग्रह किया है. अध्यक्ष ने कहा कि इस दिन बिहार सहित अन्य राज्यों में भी अवकाश रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है