खलारी. माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाने वाला उत्सव बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा शुक्रवार को है. ऐसे में खलारी प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा की तैयारी पूरे जोरों पर है. मूर्तिकार मां सरस्वती की सुंदर मूर्तियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. क्षेत्र में पूजा स्थलों पर पंडाल बनाने की तैयारी भी चल रही है. छात्र-छात्राओं में पूजा को लेकर बहुत उत्साह है. खलारी-कोयलांचल के चौक-चौराहे पर फल और फूलों की दुकानें सजने लगी हैं. पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़ बढने लगी है. वहीं पूजा पंडालों में भी सजावट का काम चल रहा है.
पूजा को लेकर बढ़ी फूलों की मांग
सरस्वती पूजा को लेकर सजावट सामग्री सहित फूलों का बाजार गर्म हो गया है. श्रद्धालु अपने घरों और पूजा पंडालों को सजाने के लिए विभिन्न प्रकार की सजावट सामग्री और फूलों की खरीदारी करते हैं. फूलों के व्यापारी कहते है कि कुछ दिन पहले से ही ग्राहक फूल खरीदने के लिए दुकानों पर आ रहे हैं. फूलों की बिक्री बढ़ी है.प्रतिमाएं ले जाना शुरू कर दिया है श्रद्धालुओं ने
सरस्वती पूजा शुभ मुहूर्त एवं व्यवस्थित तरीके से करने के लिए श्रद्धालु पूजा के एक दिन पूर्व ही सरस्वती की प्रतिमाएं मूर्तिकार के यहां से ले जाते हैं. मूर्तिकार प्रमोद प्रजापति ने बताते हैं कि दूर-दराज जानेवाली प्रतिमाओं को समय से पहले ले जाते हैं, इसलिए वैसी प्रतिमाओं को पूरी तरह तैयार कर दिया गया है, जबकि बाकी प्रतिमाओं को सजाने का कार्य अंतिम चरण में है. प्रजापति ने बताया कि इस वर्ष 110 मूर्तियां बनायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
