शताब्दी वर्ष पर संघ का पथ संचलन, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
बरियातू स्थित बाल्मीकि नगर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर पथ संचलन कार्यक्रम हुआ.
रांची. बरियातू स्थित बाल्मीकि नगर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर पथ संचलन कार्यक्रम हुआ. मौके पर संघ के पूर्व जिला प्रचारक सुशील झा ने कहा कि 1925 में संघ की स्थापना हुई थी. इसका उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में देशवासियों के बीच सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक सद्भाव, पर्यावरण संरक्षण और स्वदेशी भाव उत्पन्न करना है. पथ संचलन की शुरुआत इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित स्वामी प्रणवानंद बिरसा मुंडा छात्रावास से हुई, जो स्वामी सहजानंद कॉलोनी, बिरला हनुमान मंदिर, रानी बागान होते हुए पुनः छात्रावास पहुंची. इस दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया. स्वयंसेवक हाथों में भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे. इस अवसर पर छात्रावास के सभागार में संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार, द्वितीय सरसंघचालक माधव राव सदा शिव गोलवलकर गुरु जी, भारत माता तथा मां दुर्गा के प्रतिरूप को फूल-माला से सजाया गया और शस्त्र पूजन किया गया. संघ की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इस अवसर पर अशोक कुमार, प्रकाश चंद्र सिन्हा, देवेंद्र शांडिल्य, राजकिशोर प्रसाद, वीरेंद्र ठाकुर, गणेश सिंह, उत्तम साहू, रितेश किशोर, कृष्णा पंडित, धनंजय पाठक, ब्रजकिशोर शर्मा, बृजनंदन शर्मा, अजय शर्मा, मुकेश कुमार, उपेंद्र कुमार, गोपाल प्रसाद, गोपाल साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
