शिक्षकों की वेतन वृद्धि पर रोक, शपथ पत्र की शर्त से संघ नाराज
रांची जिला के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए शपथ पत्र देने के निर्देश का शिक्षक संघ ने विरोध किया है.
रांची. रांची जिला के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों के वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए शपथ पत्र देने के निर्देश का शिक्षक संघ ने विरोध किया है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है कि जिला शिक्षा अधीक्षक गलत ढंग से हिंदी टिप्पण और प्रारूपण परीक्षा पास करने को आधार बनाते हुए जिले के लगभग तीन हजार शिक्षकों के जुलाई माह से ही वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगाकर रखी गयी है. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक रांची द्वारा जिला लेखा कार्यालय से मार्गदर्शन की मांग की गयी थी. जिला लेखा द्वारा वित्त विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त कर जिला शिक्षा अधीक्षक को जवाब दिया गया. जिसके अनुसार शिक्षक के वेतन वृद्धि पर वित्त विभाग द्वारा कोई रोक नहीं लगाने की बात कही गयी है. जिला लेखा पदाधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद भी डीएसइ इस संबंध में विभाग से मार्गदर्शन मांगने की बात कही है. मार्गदर्शन प्राप्त होने तक शिक्षकों से प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट स्तर का शपथ लेकर ही वार्षिक वेतन वृद्धि का भुगतान किया जाये. संघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक के फैसले के खिलाफ आगे भी आंदोलन करने की बात कही है. संघ ने मांग की है कि शिक्षकों की वेतन वृद्धि पर लगी रोक तुरंत हटायी जाये. डीएसइ के निर्णय का विरोध करने वालों में संघ के अध्यक्ष अनूप केसरी, महासचिव राममूर्ति ठाकुर, प्रवक्ता नसीम अहमद, संतोष कुमार, सलीम सहाय, तिग्गा, कृष्ण शर्मा शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
