संध्या टोपनो हत्याकांड: तोरपा पुलिस ने चक्के में मारी थी गोली तब वाहन चालक हुआ गिरफ्तार

संध्या टोपनो हत्याकांड मामले में रांची पुलिस की जांच में नया खुलासा हुआ है. दरअसल को एसआई को कुचलने के बाद वाहन चालक हुलहुंडू से नगड़ी तरफ भाग रहा था तभी तोरपा पुलिस ने वाहन का पीछा कर चक्के में गोली मारी जिसके बाद वाहन चालक पकड़ा गया.

By Prabhat Khabar | July 22, 2022 9:06 AM

रांची : तुपुदाना ओपी की दारोगा संध्या टोपनो को बुधवार की रात पिकअप वैन से कुचलने के बाद चालक गाड़ी लेकर रिंग रोड पर पुराना हुलहुंडू से नगड़ी की ओर भाग रहा था. रांची पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि पिकअप वैन का पीछा तोरपा पुलिस कर रही थी. इसी दौरान तोरपा पुलिस ने वैन के दोनों चक्कों में गोली मारी थी, जिसके बाद वैन पलट गयी थी.

उसके बाद पुलिस ने चालक मो निजार को गिरफ्तार कर लिया था. इसी बीच पशु तस्कर मो साजिद वहां से फरार हो गया था. पशु तस्कर पिकअप वैन के साथ गुमला के बसिया में बैरियर तोड़ते हुए भागे थे. इसकी सूचना मिलने पर खूंटी के तोरपा पुलिस ने बैरियर लगाया था, लेकिन उसे तोड़ते हुए मवेशी तस्कर आगे निकल गये थे. बाद में संध्या टोपनों को वैन ने चपेट में ले लिया था. इसी दौरान तोरपा पुलिस पिकअप वैन के पीछे पहुंची और पीछा करने लगी थी.

कई इलाकों में एसआइटी की छापेमारी

दारोगा संध्या टोपनो की मवेशी तस्करों की पिकअप वैन से कुचलकर मारे जाने के मामले में एसआइटी ने गुरुवार को कई स्थानों पर छापेमारी की. वहीं गिरफ्तार पिकअप वैन चालक सिकिदिरी निवासी निजार को जेल भेज दिया. उसने पुलिस को बताया कि ओड़िशा के ठाकुरगांव से मवेशी लेकर वह रांची स्थित कांटाटोली जा रहा था.

मवेशी की खरीदारी करनेवाला कांटाटोली का है. पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है. उधर, फरार मवेशी तस्कर साजिद की तलाश में पुलिस खूंटी के तपकारा स्थित साजिद के घर पर पहुंची, लेकिन वह फरार मिला. इस बीच पुलिस को साजिद का मोबाइल हाथ लगा है. गुमला के बसिया और रांची में भी पुलिस ने छापेमारी की. लेकिन, पुलिस को सफलता नहीं मिली.

वैन से भागा साजिद:

पिकअप वैन में चालक निजार समेत मवेशी तस्कर साजिद भी मौजूद था. पिकअप वैन के आगे एक और वैन चल रही थी, जिसमें कुछ लोग थे. पिकअप पलटने के बाद साजिद रेकी करनेवाली वैन से भाग निकला था. रांची पुलिस उस वैन की तलाश में जुट गयी है. इधर, दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन में पुलिस को कई नंबर प्लेट भी मिले हैं.

कोर्ट में आवेदन करेगी पुलिस:

मवेशी तस्कर साजिद की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस शुक्रवार को रांची कोर्ट में आवेदन देगी. वारंट के बाद भी साजिद की गिरफ्तारी नहीं होने पर उसके घर की कुर्की-जब्ती के लिए पुलिस कोर्ट जायेगी. वहीं गिरफ्तार पिकअप वैन चालक निजार को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस कोर्ट में आवेदन देगी.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version