साईं नाथ विवि को मिला तीन वर्षीय एनसीसी का आवंटन

साईं नाथ विवि को मिला तीन वर्षीय एनसीसी का आवंटन

By Prabhat Khabar | August 11, 2020 11:47 PM

रांची : साईं नाथ विश्वविद्यालय रांची को 19 झारखंड बीएन एनसीसी जीपी हेडक्वार्टर रांची द्वारा स्व वित्त आधार पर त्रिवर्षीय एनसीसी यूनिट का आवंटन प्राप्त हुआ है. इसके आधार पर विवि के कुल 160 विद्यार्थियों का प्रशिक्षण अब विवि परिसर में ही उपलब्ध होगा.

विवि में त्रिवर्षीय एनसीसी यूनिट के संचालन से विवि के विद्यार्थी अनुशासित और देशभक्त नागरिक बनने के साथ-साथ सेना, नौसेना और वायुसेना जैसे क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे.

साईं नाथ विवि की छात्रा स्वीटी कुमार सहित 10 विद्यार्थियों का चयन सितंबर 2018 में एयर स्क्वाॅड्रन सीनियर डिविजन एनसीसी टू के लिए किया गया था. इसके बाद स्वीटी का चयन गणतंत्र दिवस परेड और पीएम रैली के लिए किया गया था. विवि के कुलपति डॉ एसपी अग्रवाल ने इस अवसर पर खुशी व्यक्त की है.

post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version