Ranchi news : पूजा के दौरान लोगों की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता : डीसी
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय शांति समिति की बैठक.
रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को केंद्रीय शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने पर चर्चा हुई. पूजा समितियों ने साफ-सफाई, पानी, निर्बाध बिजली आपूर्ति, महिला पुलिस की तैनाती, पंडालों में बैरिकेडिंग, विसर्जन वाहनों की व्यवस्था करने और ग्रामीण श्रद्धालुओं के लिए वाहन सुविधा की मांग की. इस पर उपायुक्त ने कहा कि विधि व्यवस्था और लोगों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. डीसी ने सभी पूजा समितियों को बिजली लोड, वायरिंग और फायर सेफ्टी की जांच कराने और एनओसी प्राप्त करने का निर्देश दिया. पंडालों में सीसीटीवी कैमरे और प्रशिक्षित वॉलिंटियर्स की तैनाती करने को कहा. प्रतिमा का विसर्जन पुलिस बल की उपस्थिति में ही कराने को कहा. इसके लिए वाहन की फिटनेस जांच और चालक की पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया. बैठक में पूजा समिति के प्रतिनिधि, विभिन्न समुदायों के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए.
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि पूजा समितियां प्रशासन की आंख, कान और पैर हैं. ऐसे में प्रत्येक समिति पांच-पांच वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण दें और सूची थाना प्रभारी को दें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह या भड़काऊ संदेश फैलानेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मी के साथ महिला वॉलिंटियर्स भी नियुक्त होंगे. वहीं, यातायात प्रबंधन की रूपरेखा भी बैठक में तय की गयी. प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक नियंत्रण और पंडालों के आसपास पार्किंग जोन बनाये जायेंगे.
प्रशासन ने जो निर्देश दिये
– असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रशासन जीरो टॉलरेंस अपनायेगा
– समितियां पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, वॉलिंटियर्स के लिए आइडी कार्ड एवं यूनिफॉर्म की व्यवस्था करें– थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के पंडालों से निरंतर संपर्क में रहेंगे, बिना पुलिस बल के विसर्जन न हो- विसर्जन वाहनों की फिटनेस जांच, चालक की पड़ताल और शराब सेवन पर पाबंदी
– संदिग्ध वस्तु मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें- सर्वोत्तम समन्वय और सुरक्षा व्यवस्था करने वाली पूजा समिति को पुरस्कृत किया जायेगा- लाउडस्पीकर और डीजे का उपयोग नियमानुसार करें, ध्वनि प्रदूषण व आपत्तिजनक गीतों से परहेज करें– पंडाल निर्माण के कारण यातायात बाधित न हो, इसका ध्यान रखें- पंडालों में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार हो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
