Jharkhand News: राजधानी रांची के रुक्का डैम में केवल 2 माह का पानी बचा, जलापूर्ति लायक मात्र एक फीट

राजधानी रांची की लाइफ लाइन कहे जाने वाली रुक्का डैम का जलस्तर लगातार नीचे गिरता ही जा रहा है. जिससे राजधानीवासियों की प्यास केवल 2 माह तक ही बुझ सकती है. पिछले साल की तुलना में डैम के जलस्तर में नौ फीट की गिरावट आयी है.

By Prabhat Khabar | July 29, 2022 8:49 AM

रांची : मॉनसून की अनदेखी का असर शहर की लाइफ लाइन कहे जानेवाले रुक्का (गेतलसूद) डैम व कांके डैम पर पड़ा है. रुक्का डैम में इस्तेमाल योग्य सिर्फ एक फीट ही पानी बचा है. इससे दो माह तक ही शहर की 10 लाख आबादी की प्यास बुझ सकती है. डैम के जलस्तर में आयी कमी को देखते हुए विभाग ने सिकिदरी हाइडल पावर प्रोजेक्ट को पानी देना बंद कर दिया है.

ऐसे में सिकिदरी से बिजली का उत्पादन ठप हो गया है. फिलहाल रुक्का डैम का जलस्तर 15 फीट तक पहुंच गया है. ऐसे में अधिक से अधिक एक फीट ही सप्लाई वाटर का इस्तेमाल किया जा सकता है. पिछले साल की तुलना में डैम के जलस्तर में नौ फीट की गिरावट आयी है. 28 जुलाई 2021 को रुक्का डैम में 24 फीट पानी था. कांके डैम का जलस्तर भी साढ़े छह फीट तक नीचे गिरा है. अभी 16.5 फीट पानी बचा है. 28 जुलाई 2021 को डैम का जलस्तर 23 फीट था. कांके डैम में तीन साल पहले इतना नीचे जलस्तर पहुंचा था.

हटिया डैम में 30.8 फीट पानी :

हटिया डैम का जल स्तर 30.8 फीट है. इससे एक साल तक बिना राशनिंग के जलापूर्ति की जा सकती है. 21 जुलाई 2021 को हटिया डैम में 24 फीट पानी था. पिछले साल की तुलना में छह फीट अधिक पानी है.

तीन डैम के जल स्तर की स्थिति (फीट में)

रुक्का डैम में 14 फीट तक ही पानी का इस्तेमाल हो सकता है. ऐसे में इस्तेमाल योग्य सिर्फ एक फीट पानी बचा है. इससे दो माह तक ही शहर में जलापूर्ति की जा सकती है. इसके बाद पानी का इस्तेमाल संभव नहीं होगा. जलस्तर में गिरावट को देखते हुए सिकिदरी हाइडल प्रोजेक्ट को पत्र लिख कर पानी देना बंद कर दिया गया है.

राधेश्याम रवि, कार्यपालक अभियंता रुक्का

रुक्का से इन इलाकों में होती जलापूर्ति

विकास, रुक्का, बूटी मोड़, कोकर, वर्द्धमान कंपाउंड, दीपाटोली, कांटा टोली, बहु बाजार, सिरम टोली, रेलवे कॉलाेनी, चुटिया, डोरंडा, निवारणपुर, मेन रोड, लालपुर, हिंदपीढ़ी, चर्च रोड, मोरहाबादी, बरियातू रोड, रिम्स, रातू रोड, पिस्का मोड़, हरमू रोड, किशोरगंज, मधुकम, पहाड़ी क्षेत्र, अपर बाजार व आसपास का क्षेत्र, विधि विज्ञान प्रयोगशाला होटवार, रांची रेलवे, एमइएस नामकुम, दीपाटोली, होटवार, महिला बटालियन जैप, जैप-टू टाटीसिलवे, डेयरी फॉर्म, बिरसा मुंडा जेल, मॉडल हॉस्पिटल, झारखंड आर्म्ड फोर्स, नामकुम.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version