बचरा में आरएसएस का प्रारंभिक संघ शिक्षा वर्ग शुरू
श्रमिक क्लब में शनिवार को तीन दिवसीय प्रारंभिक संघ शिक्षा वर्ग का शुभारंभ किया गया.
पिपरवार. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ टंड़वा खंड के सौजन्य से बसंत विहार स्थित श्रमिक क्लब में शनिवार को तीन दिवसीय प्रारंभिक संघ शिक्षा वर्ग का शुभारंभ किया गया. मुख्य शिक्षक सुंदरम कुमार ठाकुर द्वारा शाखा लगा कर प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत की गयी. वर्ग में टंडवा प्रखंड से लगभग 30 स्वयंसेवक शामिल हुए हैं. जानकारी के अनुसार इस वर्ग में संघ के शिक्षकों द्वारा वर्ग में स्वयंसेवकों को शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिला शारीरिक प्रमुख शंभू कुमार राणा व खंड कार्यवाह जय कुमार सिंह के नेतृत्व में उन्हें योग-व्यायाम, खेल, लाठी चालन, गीत-संगीत, संस्कार, राष्ट्रभक्ति व शास्त्रों का ज्ञान दिया जायेगा. सोमवार रात्रि मुख्य अतिथि के बौद्धिक के साथ वर्ग का समापन होगा. मौके पर मुकेश राणा, नंद किशोर सिंह, सुनील प्रसाद, राजा कुमार, दीपक केशरी सहित कई लोग वर्ग संचालन की व्यवस्था में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
