तमाम बाधाओं के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ न कभी रूका है और न कभी रूकेगा : डॉ शशांक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी सनातनी व राष्ट्रीय विचारधारा के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है.

By JITENDRA RANA | September 28, 2025 7:43 PM

पिपरवार. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी सनातनी व राष्ट्रीय विचारधारा के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है. पश्चिम-उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक प्रचारकों की निर्मम हत्याओं व प्रतिबंधों के बावजूद इसके कदम न रूके है और न कभी रूकेंगे. उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रांची विभाग के महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख डॉ शशांक कुलकर्णी ने रविवार को राय में शस्त्र पूजन कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि संघ के 100 वर्ष के कार्य काल में जितने भी प्रचारकों ने मातृभूमि की सेवा के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी. शताब्दी वर्ष में उनकी आत्मा संघ के फैलाव को देख कर प्रसन्न हो रहे होंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य में नित्य आगे बढ़ता जा रहा है. डॉ शशांक ने संघ के पंच परिवर्तन स्व बोध अर्थात स्वदेशी, नागरिक कर्त्तव्य, पर्यावरण सरंक्षण, सामाजिक समरसता व कुटुंब प्रबंधन के संबंध में स्वयंसेवकों को विस्तार से जानकारी दी. इससे पूर्व शाखा लगा कर सशस्त्र पूजन किया गया. इसके बाद पथ संचलन किया गया. स्वयंसेवक कंधों पर दंड लिये राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीतों के साथ राय की गलियों में भ्रमण किया. पथ संचलन राय हनुमान मंदिर होते हुए स्टेशन रोड़ स्वामी नगर पहुंचा. फिर शिव मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ. मौके पर खलारी खंड के कई पदधारी व बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है