चाकू दिखाकर 800 रुपये की लूट, आरोपी पकड़ाया

रंडा थाना क्षेत्र स्थित श्री कृष्ण सिंह पार्क के संचालक सतीश कुमार से चाकू के बल पर 800 रुपये छीनकर भाग रहे एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

By PRAVEEN | August 24, 2025 11:52 PM

रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित श्री कृष्ण सिंह पार्क के संचालक सतीश कुमार से चाकू के बल पर 800 रुपये छीनकर भाग रहे एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी का नाम अलतमश कुरैशी है, जो कुरैशी मुहल्ला डोरंडा का निवासी है. इस संबंध में सतीश कुमार ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि 22 अगस्त की सुबह 11 बजे वे पार्क पहुंचे थे. उसी समय पार्क के गेट के पास एक ट्रक आकर रुका. ट्रक से उतरकर कसाई मुहल्ला डोरंडा निवासी अलतमश कुरैशी पार्क में प्रवेश करने लगा. गेट पर खड़े गार्ड उग्रशेन पासवान ने उसे रोका, लेकिन वह चाकू दिखाकर अंदर घुस गया. इसके बाद वह सतीश कुमार के पास पहुंचा और चाकू दिखाकर धमकी दी कि पैसे दो, नहीं तो जान से मार देंगे. डर के कारण सतीश ने पास में मौजूद 800 रुपये दे दिये. रुपये लेकर भागते समय आसपास के लोगों ने आरोपी को दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.

दान पेटी से 40 हजार रुपये की चोरी

रांची. पंडरा ओपी क्षेत्र के शाहदेव नगर स्थित राम जानकी मंदिर में दान पेटी से लगभग 40 हजार रुपये की चोरी हो गयी. इस संबंध में मंदिर के पुजारी निर्मल तिवारी ने पंडरा ओपी में सनहा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे जब मंदिर पहुंचा, तो ताला टूटा हुआ था. दान पेटी से सारे पैसे गायब थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है