Ranchi News : गूगल कंपनी का प्रतिनिधि बन कर 35 हजार की ठगी

साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी

By SHRAWAN KUMAR | April 18, 2025 12:37 AM

रांची. सुखदेवगनगर थाना क्षेत्र के हेहल निवासी अनंत चंद गुप्ता की पत्नी फेसबुक पर कुछ सर्च कर रही थी. उसी दौरान गूगल का प्रतिनिधि बनकर राजीव पांडेय नामक व्यक्ति ने उनसे 35 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में अनंत चंद गुप्ता ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि मेरी पत्नी के गूगल पर सर्च के दौरान गुगल कस्टमर सर्विस पर कस्टमर केयर का नंबर शो कर रहा था. उस पर काॅल लगाने पर गूगल का प्रतिनिधि बनकर राजीव पांडेय नामक व्यक्ति ने संपर्क किया. अनंद चंद गुप्ता की पत्नी से कुछ पैसे की डिमांड की गयी, पहले उनके फोन पे, उसके बाद वादी के फोन से कुल 35536 रुपये की ठगी कर ली गयी. इधर, प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद वादी ने साइबर पुलिस से रुपये वापस कराने व आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है