शौर्य बाइक संचलन का मार्ग तय

शौर्य बाइक संचलन को लेकर विहिप सह बजरंग दल की बैठक पहाड़ी मंदिर खलारी प्रांगण में हुई.

By DINESH PANDEY | November 28, 2025 7:33 PM

प्रतिनिधि, खलारी.

शौर्य बाइक संचलन को लेकर विहिप सह बजरंग दल की बैठक पहाड़ी मंदिर खलारी प्रांगण में हुई. जिसमें छह दिसंबर को शौर्य बाइक संचलन की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गयी. साथ ही संचलन के मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, बजरंगियों की जिम्मेदारियां तथा प्रतिभागियों के लिए दिशा-निर्देशों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. सभी सदस्यों ने बहुमूल्य सुझाव देते हुए विशेष रूप से यातायात प्रबंधन और आपातकालीन स्थितियों से निबटने के लिए ठोस योजना तैयार करने पर जोर दिया. जिला संयोजक बिनोद विश्वकर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य शौर्य बाइक संचलन को भव्य बनाने के साथ समाज में सकारात्मक संदेश देना है, साथ ही अनुशासन व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. वहीं बताया गया कि संचलन मार्ग खलारी पहाड़ी मंदिर से प्रारंभ होकर खलारी ओवरब्रिज, हिंदूगढ़ी चौक, खलारी बाजारटांड़, उर्सुलाइन स्कूल, सीमेंट फैक्ट्री गेट, बैंक चौक, केडी मार्केट, डकरा गुरुद्वारा चौक, शॉपिंग सेंटर, अस्पताल, डकरा पुल, राय बाजारटांड़ होते हुए बचरा चार नंबर चौक पर संपन्न होगा. संचालन प्रखंड संयोजक अमित कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड सह मंत्री अशोक ने दिया. मौके पर प्रखंड संयोजक अमित लोहरा, उपाध्यक्ष नितेश तिवारी, पंचायत मंत्री, अध्यक्ष, गोरक्षा प्रमुख, मनी कुमार, विशाल नायक, दीपक कुमार, बिट्टू रिमिक्स, दीपक लोहार, शिबू तिवारी, मनोज साहू, शिवम केशरी, रवि कुमार, बादल कुमार, नीरज कुमार, रोहित कुमार तुरी, दीपक कुमार, सत्यम कुमार, रोहित और संजय उपस्थित थे.

खलारी में शौर्य बाइक संचलन को लेकर विहिप–बजरंग दल की बैठक

28 खलारी 01 : बैठक में उपस्थित बजरंग दल के सदस्य.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है