चिरैयाटांड़ में फ्लाई एश के विरोध में दो घंटे सड़क जाम
फ्लाई एश से परेशान चिरैयाटांड़ के लोगों ने रविवार को दो घंटे तक सड़क जाम कर दी.
पिपरवार. फ्लाई एश से परेशान चिरैयाटांड़ के लोगों ने रविवार को दो घंटे तक सड़क जाम कर दी. इससे पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पिपरवार-टंडवा मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप रहा. दामोदर नद से बिलारी तक वाहनो की लंबी कतार लग गयी. स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि सड़क पर जहां-तहां गिरा एश वाहनों के चलने से उड़ता रहता है. जिससे उन्हें घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. फ्लाई एश को नियमानुसार नहीं ले जाया जाता है. डंपर से गिला एश गिरता रहता है. बाद में वाहनों के चलने से धूल उड़ती है. जाम की वजह से छोटे वाहनो को भी परेशानी हुई. लोगों की परेशानी को देखते हुए सड़क जाम करने वाले लोगों ने ही जाम हटा दी. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से एनटीपीसी थर्मल पावर प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि फ्लाई एश की तय प्रावधानों के तहत ढुलाई नहीं की जाी है, तो चिरैयाटांड़ के लोग इस मार्ग से बड़े वाहनो का परिचालन रोक देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
