Ranchi News : मिस यूनिवर्स इंडिया के टॉप-10 में पहुंची रिया तिर्की रांची लौटी

जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता में टॉप-10 में पहुंची रिया तिर्की मंगलवार को रांची पहुंची.

By MUNNA KUMAR SINGH | August 20, 2025 12:52 AM

रांची. जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता में टॉप-10 में पहुंची रिया तिर्की मंगलवार को रांची पहुंची. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पहले इंदौर फिर जयपुर में सभी 48 प्रतिभागियों से विभिन्न श्रेणी में परखा गया. इसमें व्यक्तित्व, स्वभाव, व्यवहार, समाज के लिए किये गये सामाजिक कार्यों के बारे में सवाल किये गये. वहीं, सोमवार को ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया. 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया. दूसरे राउंड में 20 प्रतिभागी बचे. 10 प्रतिभागियों के बीच रैंप वॉक, स्विम कॉस्ट्यूम राउंड में बेस्ट टायटल का मिला. रिया ने कहा कि उसे खुशी है कि वह इस मुकाम तक पहुंची. अभी तक किसी भी झारखंड के प्रतिभागी टॉप 10 में नहीं पहुंची है. रिया ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया. मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की प्रेरणा कहा से मिली के सवाल पर कहा कि एक बार वह सामान्य ज्ञान की किताबें पढ़ रही थी. उसमें देश के प्रसिद्ध 10 लोगों का फोटो के साथ नाम छपा था. लारा दत्ता का भी नाम था. उत्सुकतावश यह जानने का प्रयास किया कि वह क्या करती है जिसके कारण उसका फोटो छपा है. लारा दत्ता से ही प्ररेणा लेकर उसने मॉडलिंग करने की सोची और आज इस मुकाम पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है