RIMS-2: ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ से पहले चंपाई सोरेन हाउस अरेस्ट, कांग्रेस बोली- अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं

RIMS-2 Protest News: कांके प्रखंड के नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 के निर्माण के विरोध में ‘खेत जोतो, रोपा रोपो’ आंदोलन करने जा रहे चंपाई सोरेन को हाउस अरेस्ट किये जाने को कांग्रेस ने सही ठहराया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासिचव सह मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा ने कहा है कि कार्यक्रम की आड़ में समाज और शहर में अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती. आंदोलन से लोगों को परेशानी होती है.

RIMS-2 Protest News: झारखंड की राजधानी रांची के कांके प्रखंड अंतर्गत नगड़ी में किसानों के आंदोलन ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ से पहले चंपाई सोरेन को उनके सरकारी आवास में हाउस अरेस्ट कर लिया गया. भाजपा ने इसकी तीव्र निंदा की है, तो कांग्रेस ने कहा है कि कार्यक्रम की आड़ में समाज और शहर में अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती. इससे पहले चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि नगड़ी में हल चलाने से रोकने के लिए रांची पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है. आंदोलन सफल हुआ.

राकेश सिन्हा बोले- प्रदर्शन से जनता को होगी परेशानी

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने रविवार को कहा कि अगर कार्यक्रम की आड़ में माहौल खराब करने की कोशिश की जाती है, तो स्वाभाविक तौर पर प्रशासनिक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. बीजेपी के नेता अराजकता का माहौल उत्पन्न करना चाहते हैं, तो कार्रवाई इसीलिए भी जरूरी है, क्योंकि ऐसे प्रदर्शन से जनता को परेशानी होगी. जनता की परेशानी को दूर करना हमारी प्राथमिकता है. वोट चोरी कर सत्ता हथियाने वाली भाजपा को विकास के नाम पर पेट में दर्द हो रहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता बोले- चंपाई सोरेन ने विकास को विनाश में बदलने का काम चुना

राकेश सिन्हा ने कहा कि दूसरी बार झारखंड में लगातार दूसरी बार महागठबंधन की सरकार बनने पर भाजपा के लोग फ्रस्ट्रेशन में आ गये हैं. खासकर चंपाई सोरेन. वह मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे, लेकिन भाजपा ने उन्हें विपक्ष का नेता भी नहीं चुना. न ही कोई जिमेदारी दी. इसलिए उनके पास कोई काम नहीं बचा, तो विकास को विनाश में बदलने का काम चुन लिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नगड़ी के किसान कह रहे- खेतिहर जमीन पर ही RIMS-2 क्यों?

नगड़ी के किसानों का कहना है कि सरकार रिम्स-2 कहीं भी बना सकती है. खेतिहर जमीन पर ही रिम्स-2 बनाने के लिए सरकार क्यों अड़ी है. झारखंड में बहुत सी बेकार पड़ी जमीन है, जहां नया अस्पताल बन सकता है. चंपाई सोरेन बार-बार कह रहे हैं कि वे रिम्स-2 का विरोध नहीं कर रहे. खेतिहर जमीन का बिना अधिग्रहण किये उसकी घेराबंदी का विरोध कर रहे हैं.

चंपाई ने किया था- ‘हल चलाओ, रोपा रोपो’ का ऐलान

चंपाई सोरेन ने ऐलान किया था कि वह 24 अगस्त 2025 को नगड़ी के किसानों के साथ उनकी जमीन पर हल चलायेंगे. इस आंदोलन को ‘हल चलाओ, रोपा रोपो’ नाम दिया गया था. हालांकि, पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से नेता आंदोलन स्थल तक पहुंच ही नहीं पाये. गंगोत्री कुजूर और रामकुमार पाहन को आंदोलन स्थल पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया. सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं.

इसे भी पढ़ें

TATA Steel Salary: भारत की इस कंपनी में 283 कर्मचारियों को मिलते हैं 460 करोड़ रुपए वेतन, पूरी लिस्ट यहां देखें

24 घंटे की भारी बारिश से हटिया डैम ओवर फ्लो, नदियों में ऊफान, रिहायशी इलाके जलमग्न

Aaj Ka Mausam: 24 अगस्त को झारखंड के 15 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट

हाल मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का : 2 साल बाद भी सीएम स्कूल ऑफ एक्सलेंस के वेबसाइट अपडेट नहीं, लोग परेशान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >