Ranchi: संत जेवियर्स कॉलेज में 1994-1999 बैच के विद्यार्थियों का होगा रीयूनियन

इस रीयूनियन ऑर्गेनाइजिंग कमिटी का प्रतिनिधिमंडल कॉलेज के प्रिंसिपल फादर डॉ. नबोर लकड़ा से मिला. इस दौरान समिति के अध्यक्ष अनसेलम कुजूर व सचिव अब्दुल रहमान ने बताया कि 1994- 96 ,1996-99 के विद्यार्थी अपने परिवार के साथ इस मिलन समारोह में 23 वर्षों के बाद कॉलेज में अपनी यादों को संजोकर भाग लेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 12:58 PM

रांची : संत जेवियर्स कॉलेज में 1994-1999 बैच के विद्यार्थियों का रीयूनियन मिलन समारोह का आयोजन होना है. बताया गया है कि आगामी 21 मई को कॉलेज के सभागार में ही यह कार्यक्रम आयोजित होना तय हुआ है. इस रीयूनियन ऑर्गेनाइजिंग कमिटी का एक प्रतिनिधिमंडल कॉलेज के प्रिंसिपल फादर डॉ. नबोर लकड़ा से मिला है. इस दौरान समिति के अध्यक्ष अनसेलम कुजूर व सचिव अब्दुल रहमान ने बताया कि 1994- 96 ,1996-99 के साइंस, आर्ट्स एवं कॉमर्स के विद्यार्थी अपने परिवार के साथ इस मिलन समारोह में 23 वर्षों के बाद कॉलेज में अपनी यादों को संजोकर भाग लेंगे.

पुराने रिटायर्ड प्रोफेसर को भी किया जाएगा आमंत्रित

जानकारी हो कि प्रोग्राम में पुराने रिटायर्ड प्रोफेसर को भी आमंत्रित किया जाएगा. साथ ही जो मित्र इस दुनिया में नहीं रहे उनके परिवार को भी आमंत्रित किया जाना तय हुआ है. साथ ही फादर लकड़ा ने संगठन को मजबूत बनाने और अपनी ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने शांतनु के करीबी अयान को किया गिरफ्तार, तलाशी में मिले सात हार्ड डिस्क

फाइनांस कमेटी के सचिव सजीत टोप्पो ने दी कार्यक्रम की जानकारी

प्रतिनिधिमंडल ने वाइस प्रिंसिपल फादर अजय अरुण, प्रो. बीके सिंह, प्रो मार्कोस बरला, प्रो सुशील भाटिया, प्रो. जय चौधरी से भी मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में अभय सिंह, निकोटीन लकड़ा, डॉ राकेश कुमार एक्का, पंकज कुमार, विनोद कुमार शामिल थे. इस कार्यक्रम की जानकारी फाइनांस कमेटी के सचिव सजीत टोप्पो ने दी.

Next Article

Exit mobile version